नई दिल्ली, 29 मार्च । भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली में अध्ययन कर रहे डिजिटल मीडिया पाठ्यक्रम के विद्यार्थी अमन जायसवाल का चयन दानिश सिद्दीकी फाउंडेशन फेलोशिप के लिए हुआ है। दानिश सिद्दीकी फाउंडेशन पत्रकारिता के छात्रों, स्वतंत्र पत्रकारों और पत्रकारिता से संबंध रखने वाले लोगों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एक संगठन है। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य उन छात्रों को प्रोत्साहित करना है जो पत्रकारिता में अपना भविष्य देखते हैं। 2023 के लिए इस पत्रकारिता छात्रवृत्ति में देशभर से लगभग चार सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें अंतिम पांच विजेता में अमन जायसवाल, आसमा कुरैशी, उदिशा श्रीवास्तव, उमैमा खानम और राहत तौहीद चुने गए हैं।
अमन जायसवाल ने इस छात्रवृत्ति में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद कहा कि "यह छात्रवृत्ति जीतना, जितने खुशी की बात है, उससे कहीं ज्यादा अपने पत्रकारिता के तरकश मे नए कौशल के तीर को जोड़ने का मौका मिलेगा, निश्चित रूप से इस छात्रवृति को प्राप्त करने के बाद पत्रकारिता के लिए कार्य करने का आयाम और भी विस्तृत होगा।" उन्होंने आगे कहा पत्रकारिता के नवांकुरों को रचनात्मक प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए, मैं स्नातक के दौरान से ही इन सब प्रतियोगिताओं में बेहद सक्रिय रहता था और आज भी सक्रिय हूं जिसका परिणाम आप सबके सामने है। अमन ने सफलता का श्रेय अपने संस्थान, विभाग, अभिभावक और शुभचिंतकों को दिया।
वीडियो यहाँ देखें।